कालेधन पर बड़ा खुलासा : सरकार ने 3 खाताधारकों का नाम किये उजागर
Monday Oct 27, 2014, India
i नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर करते हुए उन तीन भारतीयों के नाम उजागर किए हैं जिनका स्विस बैंक में पैसा जमा है! इनमें राजकोट के पंकज चमनलाल है, डाबर समूह के निदेशक प्रदीप बर्मन और गोवा के खनन कारोबारी राधा टिम्बलू के नाम हैं। इन तीनों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने के बाद जांच शुरू हो गई है, इसलिए इनके नाम सर्वोच्च मंत्रालय में बताए जा रहे हैं।
सरकार के इस हलफनामे में उन तीन भारतीयों के नाम हैं जिनके खिलाफ विदेशी बैंकों में गोपनीय तरीके से पैसे रखने के मामले में जांच चल रही है। इसके पहले इस मामले में केंद्र सरकार ने अपने पहले हलफनामे में सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि पिछली यूपीए सरकार द्वारा की गयी संधि के मुताबिक सरकार काला धन विदेशों में जमा कराने वालों का नाम उजागर करने में समर्थ है क्योंकि इससे द्विपक्षीय समझौते की शर्तों का उल्लंघन होगा।
कुछ दिन पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि स्विस बैंकों में काला धन जमा करने वालों का नाम सरकार जल्दी की उजागर करेगी इससे कांग्रेस को कुछ शर्मिंदगी झेलनी पड़ेगी। इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा था कि कालेधन की सूची में किसी निजी नेता का नाम उसका खुद का अपराध होगा और इसे कांग्रेस पार्टी से नहीं जोड़ सकते।
परोपकाराय फलन्ति वृक्षा: परोपकाराय वहन्ति नद्यः।
परोपकाराय दुहन्ति गावः परोपकाराय इदं शरीरम्।।
'' When people hurt you Over and Over think of them as Sand paper.
They Scratch & hurt you, but in the end you are polished and they are finished. ''
யாம் பெற்ற இன்பம்
பெருக வையகம்
follow me @twitter lokakshema_hari
No comments:
Post a Comment