आज की बहस-
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने एक बार फिर कहा है कि हिंदुस्तान एक हिंदू राष्ट्र है... हिंदुत्व इसकी पहचान है और हिंदू धर्म अन्य धर्मों को खुद समाहित कर सकता है। पिछले सप्ताह उन्होंने कहा था कि अगर इंग्लैंड में रहने वाले इंग्लिश, जर्मनी में रहने वाले जर्मन और अमेरिका में रहने वाले अमेरिकी हो सकते हैं तो हिंदुस्तान में रहने वाले हिंदू क्यों नहीं हो सकते?
भागवत के बयान के विरोध में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने पूछा है कि क्या भारत में रहने वाले अन्य धर्मों के लोग भी हिंदु हैं? दिग्विजय ने पूछा, 'मोहन भागवत जी बताएं कि जो इस्लाम, इसाई, सिख, बौद्घ, जैन या किसी अन्य धर्म से जुड़े हैं, क्या वे भी हिंदु हैं।'
भागवत के बयान पर आपकी क्या राय है। बेबाकी से अपनी राय दें।
think of them as Sand paper.
They Scratch & hurt you,
but in the end you are polished and they are finished. ''
No comments:
Post a Comment