शरीफ से अच्छा है मोदी का भाषण: पाक अखबार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिया गया भाषण भारत में तो पसंद किया ही गया, पाकिस्तान के मीडिया में भी उसे तरीफ मिली है। पाकिस्तान के एक प्रमुख अखबार ने मोदी के भाषण के सामने अपने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाषण को नीरस और बेकार तक करार दिया। पाक अखबार डेली टाइम्स ने मोदी की इस बात का भी समर्थन किया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा का मंच कश्मीर जैसे मुद्दे उठाने के लिए नहीं होता। डेली टाइम्स ने लिखा कि ये मोदी की राजनीतिक कुशाग्रता है कि वो इस बात को समझते हैं कि पॉलिसी निर्धारण में पश्चिमी जनता की राय कितनी मायने रखती है। मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भारत की वैदिक संस्कृति से की। उनके भाषण में उनका विषय स्पष्ट नजर आ रहा था। उन्होंने इस अवसर का इस्तेमाल नवाज के एक दिन पहले दिए भाषण का जवाब देने में किया। संपादकीय के अनुसार मोदी बिल्कुल सही थे कि महासभा गंभीर बहस करने का मंच नहीं है, यह राष्ट्राध्यक्षों के लिए अपने देश की छवि पेश करने का एक माध्यम है। 'डेली टाइम्स' के मुताबिक, मोदी का भाषण आकर्षक व करिश्माई था, जबकि नवाज के भाषण में इसका अभाव था। अखबार के मुताबिक मोदी का भाषण अमेरिकी जनता को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था जबकि शरीफ का भाषण नीरस, और उन चीजों पर संकुचित नजरिए वाला था जिन्हें लेकर पश्चिम के लोग पाक के बारे में अच्छी राय नहीं रखते जैसे भारत को लेकर एक तरह की सनक, और ज्यादा भू-भाग की चाहत, करिश्मे की कमी। अखबार के मुताबिक भारत के प्रधानमंत्री का भाषण पाकिस्तान पर केंद्रित नहीं था। उन्होंने एक बड़े ग्लोबल मार्केट के रूप में भारत की छवि बनाने की कोशिश करते हुए भारत की विशाल आबादी का उल्लेख किया। गरीबी उन्मूलन, जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद जैसे तीन मुद्दे मोदी के भाषण में चर्चा का बिंदू बने। अखबार लिखता है कि कश्मीर के नॉन इश्यू होने पर भारत के जोर देने से, संदेश जाता है कि पाक अपने रणनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए जिहादी तत्वों को निरंतर समर्थन दे रहा है। कश्मीर समस्या हल हो सकती है, इसके उचित समाधान पर चर्चा हुई है लेकिन ये मुद्दा अनसुलझा ही रहा, जबकि पाक को इसके चक्कर में जान-माल का नुकसान हुआ है।
"जन-जागरण लाना है तो केवल यहाँ Like नहीं is page ko like kar share karna hai
इस पेज को लाइक और शेयर करे और इसे आगे बढ़ाये अपने मित्रो को इसमें जुड़ने के लिए बोले https://www.facebook.com/OneIndiaGreatIndia |
|
No comments:
Post a Comment