Solution For Heart Blockage --Sugested by Dear Dharmendra Singh
-------------------------------------------------------------------------------------------
हार्ट-ब्लोकेज हो तो:
हार्ट-ब्लोकेज हो तो बाय-पास सर्जरी न कराये | उसका उपाय है |
* हार्ट-ब्लोकेज को मिटाने के लिए हृदय सुधा से उत्तम औषधी यकीनन दूसरी कोई नहीं *
1) समिति में मिलनेवाला गोझरण १०-१२ ग्राम, १० ग्राम पानी मुंह में लेकर धीरे-धीरे ,जरा-जरा पियें तो भी ब्लोकेज खुलता है |
2) तुलसी के २५-३० पत्ते/उसका रस, १ नींबू, थोड़ा सा शहद (अगर ड़ायबीटीस नहीं है तो) जरा-जरा चाटो, पानी मिलाके पियो- अपने आप ब्लोकेज खुलता है |
3) काली मिर्च आती है उसी प्रकार सफ़ेद मिर्च भी आती है | सफ़ेद मिर्च सब्जी में खाया करो, अपने आप ट्यूमर टूट जाता है |
4) नींबू १-२ सफ़ेद मिर्च, शहद और अदरक का रस चाटो, अपने आप ब्लोकेज खुल जायेगा |
5) सुबह को लहसुन की एक कली लेने से कोलेस्ट्राल कम होता है।
6) हृदय रोगी को हरी साग-सब्जी जैसे लौकी, पालक, बथुआ और मेथी जैसी कम कैलोरी वाली सब्जियों का प्रयोग करना चाहिए।
7) घी, मक्खन, मलाईदार दूध और तली हुई चीजों के सेवन से परहेज करें।
अदरक अथवा अदरक का रस भी खून का थक्का बनने से रोकने में सहायक होता है।
9) शराब के सेवन और धूम्रपान से बचना चाहिए।
हृदय सुधा संत श्री आशाराम बापूजी के आश्रमों में मिलती है
) hari krishnamurthy K. HARIHARAN)"
No comments:
Post a Comment