मात्र 1 रुपए का खर्च तिजोरी भरी रहेगी खचाखच
मां लक्ष्मी और श्री गणेश का पूजन धार्मिक, अध्यात्मिक, तांत्रिक एवं भौतिक सभी दृष्टियों से प्रभावाशाली है। मां लक्ष्मी अपने भक्तों पर प्रसन्न होकर उन्हें धन-संपदा देती हैं। धन-संपदा को पाने में कोई अवरूद्ध उत्पन्न न हो इसके लिए ऋद्धि-सिद्धि के दाता श्री गणेश का पूजन किया जाता है। मां लक्ष्मी और श्री गणेश का पूजन एक साथ करते समय ध्यान रखें कि श्री गणेश को सदा मां लक्ष्मी के दाहिनी ओर ही स्थापित रखें तभी पूजा का पूर्ण फल प्राप्त होगा।
धन प्राप्ति के टोटकों में कई वस्तुओं का उपयोग भी किया जाता है, जो मां लक्ष्मी को प्रिय हैं। इनमें से कुछ को तिजोरी में भी रखा जाता है जिससे धन-संपत्ति निरंतर बढ़ती रहती है।
तिजोरी में हमेशा धन का स्थायी निवास बना रहे इसके लिए शास्त्रों के मतानुसार हर रोज़ श्री गणेश की विधिवत पूजा करें और शुभ मुहूर्त में श्री गणेश के प्रतीक स्वरूप सुपारी की विधिवत रूप से पूजा करें तत्पश्चात उस सुपारी को अपनी तिजोरी में रख दें।
पूजा की गई सुपारी में साक्षात श्री गणेश का आवास होता है। अत: इसे तिजोरी में स्थापित करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और जो भी नकारात्मक शक्तियां होती हैं वह स्वयं ही दूर हो जाती हैं। तो मात्र 1 रुपए का खर्च करने के उपरांत आपकी तिजोरी में स्वयं मां लक्ष्मी श्री गणेश के साथ विराजमान होंगे और तिजोरी को खचाखच भरा रखेंगे।
think of them as Sand paper.
They Scratch & hurt you,
but in the end you are polished and they are finished. ''
No comments:
Post a Comment