|
Vinod Kumar Binny अरविंद केजरीवाल से गंभीर सवाल !! क्या अरविंद केजरीवाल CIA के एजेंट है ?
CIA ने Ford Foundation को फंडिंग की. CIA अपनी वित्तीय संस्था In-Q-Tel के जरिये Ford Foundation को पैसे पहुचाती रही है.
Ford की एजेंट शिमरित ली "कबीर" के लिए काम करती थी. "कबीर" केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का NGO है.
शिमरित ली 2010 में 4 महीने तक दिल्ली में रही. इस दौरान वो "कबीर" के लिए काम करती थी और कबीर के लिए आगामी एजेंडा तैयार किया. मोहल्ला सभा इसी ब्लू प्रिंट की देन. केजरीवाल के "स्वराज" के पीछे शिमरित ली की रिपोर्ट.
Ford Foundation ने 2007 से 2010 तक "कबीर" को 86 लाख रुपये दिए. लेकिन सन 2010 में "कबीर" को 1000 करोड़ रुपये मिले. ================================= CIA एक अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसी है जो दुनिया भर में सियासी दखलंदाजी के लिए बदनाम है. दुनियाभर में कई सरकारों को गिराने का आरोप. विरोधी सरकारों को गिराने के लिए CIA का इस्तेमाल करता है अमेरिका. शिमरित ली इससे पहले अरब देशों के आन्दोलन में भी सक्रिय रही. तहरीर चौक में शिमरित ली की अहम् भूमिका रही. और वही हालात CIA भारत में लाना चाहती है. =============================
Visa मुद्दे के चलते अमेरिका के नरेंद्र मोदी से अच्छे सम्बन्ध नहीं थे इसीलिए मोदी को रोकने के लिए अमेरिका ने केजरीवाल को चुना. भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर इस बारे में जांच कराने की मांग की है. क्या इस बारे में जांच नहीं होनी चाहिए ? क्या यह मुद्दा जरुरी नहीं ??
Vinod Kumar Binny |
'' When people hurt you Over and Over
think of them as Sand paper.
They Scratch & hurt you,
but in the end you are polished and they are finished. ''
யாம் பெற்ற இன்பம் பெருக வையகம்
follow me @twitter lokakshema_hari
No comments:
Post a Comment