Thursday, 31 May 2012

Normal Baba Darbar



power by BLOGSPOT-PING



Latest Sadhu or Baba in India...  Some one can translate in South Indian Languages or in English.
 
निर्मल बाबा का दरबार
१. नरेन्द्र मोदी ने यूपीए की सरकार को “निर्मल बाबा का दरबार” बता कर व्यंगकारों एवं राजनेतिक विश्लेश्कों के लिए अनंत संभावनाएं सृजित कर दीं हैं.
२. कल्पना कीजिये यूपीए सरकार निर्मल बाबा की जगह सिंहासन पर विराजमान हैं . दरबार सजा है . दरबारी और प्रजा २ -२ हज्जार रूपये देकर सामने बैठी है. आगे सोफों पर पांच और दस हज्जार दे दे कर वी.वी. आइ. पी. बैठे हैं .
३. दौनो हाथों में दो –दो माइक पकड़े अ.म.सिं गुहार लगाते हैं –
“ बाबा के चरणों में साष्टांग दंडवत ”
सरकार - कहाँ से आये हो ? 
अ.म.सि.- तहखाने में था बाबा. बहुत छुप छुप कर पहुंचा हूँ .
सरकार – क्या परेशानी है ?
अ.म.सिं.- सी डी पीछे पड़ी है बाबा . गूगल और यू ट्यूब काबू में नहीं आ रहे. इधर डिलेट करता हूँ उधर फिर अपलोड होजाती है.
सरकार- मुर्गी को दाना डालते हो ?
अ.म.सिं.- पन्द्रह दिन होगये बाबा . कसम से मुर्गी की शकल नहीं देखी.
सरकार – फिर कैसे होगा. जाओ एक मोटी मुर्गी को पेट भर दाना डालो . फिर उसको हलाल करो . बिल क्लिंटल –मोनिका लुइंसकी का नाम सात बार लेना.तुम्हारा काम हो जायेगा.
धन्य हो बाबा . प्रणाम.
४. दूर संचार के मारे परेशान आँख में आंसू की धार लिए –
बाबा के चरणों में शत शत प्रणाम .
कहाँ से आये हो?
तिहाड़ से आया हूँ बाबा .
क्या परेशानी है ?
बाबा सबने मिल कर खाया पर मेरे को फंसा दिया.
कभी रेवडियाँ बांटी हैं ?
नहीं बाबा . नाम भी नहीं सुना .
फिर कैसे होगा . सुना नहीं – “अंधा बांटे रेवड़ी फिर फिर खुद को देय” . जाओ कल से पूरी दिल्ली में रेवडियाँ बँटवाओ . खुद खाओ , सबको खिलाओ और हमको भी चढाओ.
धन्यवाद बाबा.
५. गुमसुम, उदास , परेशान व्यक्ति –( बोलता नहीं)
बाबा – चुप चुप खड़े हो बोलो क्या बात है ?
“ Economy is advancing. Fundamentals are strong. Country is progressing under SG.”
तो फिर यहाँ क्यों आये हो ?
“ Economy is advancing. Fundamentals are strong. Country is progressing under 
SG.”
क्या चाहते हो ?
अँधेरी नगरी चोपट राजा , टका सेर भाजी टका सेर खाजा .
भाजी छोड़ कर काजू की बर्फी खाओ . कल्याण होगा.
६. पटाक्षेप .दरबार खत्म . शांतता कोर्ट चालू आहे .









No comments:

Post a Comment

My Headlines

IF YOU FEEL IT IS NICE AND GOOD SHARE IT WITH OTHERS, IF NOT WRITE COMMENTS AND SUGGESTIONS SO THAT I CAN FULFILL YOUR EXPECTATIONS.

my recent posts

PAY COMMISSION Headline Animator